जहरीली शराब मामला : मुख्य सरगना भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 12:03 PM (IST)

सुंदरनगर : प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत होने के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मामले में पुलिस ने जहां शुक्रवार तक चार लोगोंको गिरफ्तार कर लिया था, वहीं शनिवार को पुलिस ने मुख्य सरगना सहित तीन अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि सीएम जयराम के गृह जिला मंडी के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई थी। इन तीन लोगों को पुलिस ने पालमपुर, बैजनाथ और सुंदरनगर के मलोह क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अवैध शराब कारोबार के बड़े माफिया बताए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि नहीं की है।
पुख्ता जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अवैध शराब कारोबार में पिछले लंबे समय से संलिप्त थे और अब मुख्य सरगना सहित पुलिस के हत्थे तीन लोग चढ़े हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में अब कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 7 हो गई है। वहीं मामले को लेकर अभी और लोगों पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है। मंगलवार-और बुधवार सलापड़-कांगू में कुछ लोगों ने शराब का सेवन किया गया लेकिन धीरे-धीरे लोगों की तबीयत खराब होने लगी। परिजनों उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर 7 लोगों की मौत हो गई और वही अभी 12 लोग अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने इस मामले में पहले 4 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें अदालत ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। वहीं मामले में जांच के लिए कुल 9 सदस्य की एसआईटी का भी गठन किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाक प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान में आतंकी संगठन टीटीपी के साथ वार्ता की : रिपोर्ट

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां