Shimla: लोनिवि कर्मी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 05:47 PM (IST)
शिमला (संतोष) : जहरीला पदार्थ खाने से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। मामला जिला के सुन्नी थाना की जलोग पुलिस चौकी के तहत पेश आया है। पुलिस के अनुसार पुलिस चौकी जलोग को सामुदायिक अस्पताल जलोग से सूचना मिली कि भूपराम (59) पुत्र स्व. हसनू राम, निवासी जलोग को परिजनों ने जहरीला पदार्थ खाने की स्थिति में अस्पताल पहुंचाया है। भूपराम लोक निर्माण विभाग उपमंडल जलोग में बेलदार के पद पर कार्यरत था। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक बृजलाल टीम सहित अस्पताल पहुंचे और मामले की तस्दीक की।
डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया। आईजीएमसी में उपचार के दौरान गुरुवार सुबह भूपराम की मौत हो गई। सुन्नी पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है और बिसरा तथा रक्त के नमूने संरक्षित किए जाएंगे, ताकि मौत के कारण की पुष्टि वैज्ञानिक तरीके से हो सके। प्रारंभिक पूछताछ में किसी भी परिजन या जानकार ने किसी पर संदेह व्यक्त नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि तस्दीक और मैडीकल रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत की पूरी परिस्थितियों की जांच जारी है।

