Kangra: तस्कराें के मंसूबाें पर फिरा पानी, पुलिस ने ठिकाने लगाने से पहले पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 04:25 PM (IST)

ज्वाली (ललित): जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे और अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई थाना ज्वाली के अंतर्गत की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गुरुवार सुबह थाना ज्वाली के तहत आने वाली पंचायत समकेहड़ में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक संदिग्ध गाड़ी को पुलिस ने जांच के लिए रोका। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 100 पेटियां शराब बरामद हुईं।

अवैध शराब की खेप पकड़े जाने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान विशाल कुमार पुत्र अशोक कुमार, निवासी ज्वाली के रूप में हुई है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान यह बरामदगी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान भविष्य में भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News