Mandi: 23 वर्षीय महिला ने निगला जहरीला पदार्थ, PGI में मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 11:10 PM (IST)
मंडी (रजनीश): बालीचौकी में 23 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ निगलने के कारण मौत हो गई है। मृतका की पहचान खेरमा देवी पत्नी वीर सिंह निवासी ग्राम तील व डाकघर बालीचौकी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार खेरमा देवी ने 17 दिसम्बर को कथित तौर पर किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाईं ले जाया गया था, जहां से उसे पीजीआई रैफर किया था। शनिवार को खेरमा देवी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
रविवार को शव का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल मंडी में करवाया गया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं जिसमें उन्होंने मौत को लेकर किसी भी प्रकार की शंका या संदेह व्यक्त नहीं किया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

