Kangra: निजी बस में सवार 2 व्यक्तियों से चरस की खेप बरामद
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:44 PM (IST)

नगरोटा बगवां: गत सायं जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मनाली से पठानकोट रूट पर आ रही एक निजी बस में सवार 2 व्यक्तियों से 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों की पहचान हरीश कुमार उर्फ बिट्टू उम्र 45 वर्ष पुत्र स्व. गुरदास राम निवासी गांव छतरोली, डाकघर जसूर, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा और रॉकी उम्र 34 वर्ष पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गांव चकधरावखान, डाकघर चनग्रां वार्ड नंबर 4 तहसील व जिला कठुआ के रूप में की गई।
पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को कांगड़ा न्यायालय में पेश किया गया, जहां माननीय न्यायाधीश ने उन्हें 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया है।