Kangra: विवाहित महिला ने की आत्महत्या, पति व सास गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 10:33 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): थाना डाडासीबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कस्बा जागीर में गत रविवार रात एक विवाहित महिला ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, महिला के पति व सास किसी बीमार रिश्तेदार का हालचाल पूछने बाहर गए थे। सुबह जब मृतका की 80 वर्षीय दादी सास ने बहू के कमरे का दरवाजा देर तक बंद देखा, तो मृतका के पति को इसकी सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही कस्बा जागीर के पूर्व उपप्रधान वीरेंदर सिंह मौके पर पहुंचे और विवाहिता के पिता को जानकारी दी कि आपकी बेटी के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है।
लड़की के पिता के पहुंचने के बाद उनके सामने वीरेंदर सिंह ने दरवाजा तोड़ा, तो महिला पंखे से लटकी मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान दर्ज किए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है तथा मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण फोरैंसिक लैब की टीम द्वारा करवाया। शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल देहरा भेजा गया। एसडीपीओ डाडासीबा राज कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच नियमानुसार प्रगति पर है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के सही कारण स्पष्ट होंगे। इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है।