Kangra: ट्रैफिक चैकिंग के दौरान 3 युवकों को चरस के साथ पकड़ा

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 10:09 PM (IST)

बैजनाथ (अवस्थी): जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत बीती रात को पुलिस थाना बैजनाथ की टीम द्वारा अप्पर भट्टू चौक के समीप ट्रैफिक चैकिंग के दौरान 3 युवकों को चरस के साथ रंगे हाथों काबू किया। उनके कब्जे से 318.10 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों में इरफान मोहम्मद (23)पुत्र रमजान मोहम्मद निवासी गांव बालकरूपी डाकघर व तहसील जोगिन्द्रनगर, सचित भारद्वाज (19) पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव बतनाहर डाकघर नोहली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मंडी तथा रविन्द्र कुमार (26)पुत्र शेर सिंह राज निवासी गांव करसेड़ डाकघर सुधार तहसील पधर जिला मंडी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी बैजनाथ यादेश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News