Kangra: ऐसे भी आती है मौत, मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे 17 वर्षीय युवक की गई जान
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 06:13 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): चम्बा जिला के एक किशोर की उपचार के दौरान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेंद्र ने बताया कि 2 अक्तूबर को मोहित (17) निवासी पलसूई एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ कर जा रहा था कि पहाड़ी से पत्थर उस पर आ गिरा जिसके गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर करके टांडा भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है।