हरियाणा रोडवेज की बस से 297 ग्राम चरस सहित शख्स गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 06:26 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी) : सुंदरनगर में नेशनल हाईवे 21 पर पुंघ में हरियाणा रोडवेज की बस में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने वीरवार को 297 ग्राम चरस सहित हरियाणा के शख्स को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना के एचसी ललित कुमार के नेतृत्व में एचएचसी सचिन, एचएचजी विजय और मान सिंह की टीम पुंघ में नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान हरियाणा रोडवेज की मनाली से चंडीगढ जा रही बस को जांच के लिए रोका। इस दौरान बस में सवार शख्स की पुलिस ने शक के आधार पर जांच की तो उसके कब्जे से 297 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान हरियाणा के रिवाडी जिला के रामसिंह पुरा गांव निवसी विनय कुमार पुत्र ओम प्रकाश के रूप में हुई है। सुंदरनगर डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने आरोपी को चरस के साथ हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करते की तैयारी की जा रही है।