Kullu: 16 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 07:32 PM (IST)
भुंतर (सोनू): पुलिस ने भुंतर में पंजाब के एक युवक को 16 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान आरोपी हत्थे चढ़ा। पुलिस ने बड़ा भूईन में एक युवक को पूछताछ के लिए रोका और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सिमरन जीत सिंह (25) पुत्र रंजीत सिंह निवासी किरन करनौली गुमताला बाई पास अजनाला रोड तहसील एवं जिला अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू मदन लाल ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

