कुल्लू बस स्टैंड पर बवाल: हरियाणा के युवकों ने HRTC की वॉल्वो बस पर किया हमला

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 03:07 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू बस स्टैंड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हरियाणा के कुछ पर्यटकों ने मामूली बात पर एक HRTC की वॉल्वो बस में भारी तोड़फोड़ कर दी। मनाली से दिल्ली जा रही इस लक्जरी बस में सीट को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए युवकों ने बस के शीशे तोड़ डाले, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

यह चौंकाने वाली घटना रात लगभग 10:45 बजे हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा से आए युवकों के एक समूह को वॉल्वो बस में सीट नहीं मिल पाई। इसी बात पर वे भड़क उठे और उन्होंने गुस्से में आकर बस के शीशों पर वार किया, जिससे वे चकनाचूर हो गए। बस में बैठे यात्री इस अप्रत्याशित हिंसा को देखकर दहशत में आ गए।

PunjabKesari

हरकत में आई पुलिस 

Asp संजीव चौहान ने घटनी की पुष्टि की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, एक युवक घटना को अंजाम देने के बाद बस स्टैंड से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने इन फरार आरोपियों को पकड़ने और पूरे मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है।

एक लाख रुपए का अनुमानित नुकसान

बस स्टैंड के इंचार्ज डी. के. नारंग, आर.एम. कुल्लू ने इस मामले की जानकारी दी है। इस हिंसक वारदात से परिवहन निगम को बड़ा झटका लगा है। बस अड्डा इंचार्ज के मुताबिक, इस तोड़फोड़ के कारण बस को लगभग एक लाख रुपए का अनुमानित वित्तीय नुकसान हुआ है। इस बीच, वॉल्वो बस के शीशे टूटने के कारण यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए बस प्राधिकरण ने तुरंत इंतजाम किए और प्रभावित यात्रियों को दूसरी बसों में बिठाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News