पांवटा साहिब में बिहार के व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 05:58 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में विश्वकर्मा चौक के समीप एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मनोरंजन ठाकुर (45) पुत्र बालेश्वर निवासी देवी बरेटा डाकघर सेमापुर पीएस बरारी, जिला कटिहार बिहार पिछले काफी समय से पांवटा साहिब में आईसक्रीम बेचने का काम करता था। शुक्रवार देर रात वह काम कर अपने साले के साथ घर जा रहा था कि इसी बीच विश्वकर्मा चौक के पास रोहित उर्फ जनक पुत्र धनीराम आया। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और देखते ही देखते रोहित ने मनोरंजन के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार कर दिया, जिससे मनोरंजन गंभीर रूप से घायल हो गया।
मनोरंजन को गंभीरावस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है जोकि शंभूवाला में किसी के यहां रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। पूछताछ के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here