Solan: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने के बाद माहौल तनावपूर्ण, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 10:12 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): नालागढ़ क्षेत्र के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने के बाद क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया गया। इस पोस्ट के हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व गौ रक्षा दल के सदस्यों ने पुलिस थाना नालागढ़ के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से उक्त युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लोगों ने कहा कि भारत-पाक के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल में इस तरह की पोस्ट डालना क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है कि इस तरह की पोस्ट किस मंशा से डाली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News