Shimla: राजधानी में चरस की खेप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 09:20 PM (IST)

शिमला (राजेश): राजधानी शिमला के चौपाल में एक आरोपी को पहले पुलिस ने डेढ़ किलो से ज्यादा चरस से साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की तो आधा किलो चरस और बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। शिमला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपाल थाने को एसआईयू सोलन की टीम ने सोमवार को सूचना दी कि उन्होंने आरोपी प्रकाश चंद पुत्र श्री लायक राम निवासी गांव कोट डाकघर चंबी, तहसील चौपाल जिला शिमला को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रकाश चंद के कब्जे से 1.310 किलोग्राम चरस बरामद की गई है।
एसआईयू सोलन की टीम की सूचना के बाद चौपाल थाने की टीम आरोपी के घर पहुंची। आरोपी के घर से 15 किलोमीटर दूर एक गुप्त जगह पर पुलिस ने और 520.460 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी से पूछताछ के बाद अब इस मामले में कई कड़ियां खुल सकती हैं। आरोपी कहां-कहां चरस की सप्लाई करता था,पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है। आने वाले समय में इसमें और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।