Hamirpur: चिट्टे के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को होशियारपुर ले गई पुलिस, जानें वजह
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 03:45 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): सदर थाना के अंतर्गत आते मंडप क्षेत्र में 23 अप्रैल को 05.26 ग्राम चिट्टा बरामदगी के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए 2 युवकों को पुलिस टीम होशियारपुर और चिंतपूर्णी क्षेत्रों में शिनाख्त के लिए ले गई है। ये दोनों युवक भोटा के वार्ड-2 के हर्ष कुमार पुत्र विनोद कुमार और लगवाणं जुलाहां के सूरज कुमार पुत्र बृज लाल एनडीपीएस मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।
इन्होंने पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा किया है कि इन्हें कुछ युवकों द्वारा चिंतपूर्णी और होशियारपुर में चिट्टा मुहैया करवाया गया था, जिसके चलते पुलिस इन दोनों आरोपी युवकों को शिनाख्त के लिए इन क्षेत्रों में लेकर गई है। मामले की पुष्टि एसएचओ यादेश कुमार ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।