Solan: धर्मपुर के व्यक्ति से ऐसे हुई साढ़े 8 लाख रुपए की ठगी, इंदौर से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 04:07 PM (IST)

सोलन: साइबर अपराधियों ने सोलन जिले के धर्मपुर निवासी एक व्यक्ति को फर्जी कॉल्स और धमकियों के जाल में फंसाकर 8.5 लाख रुपए ठग लिए। सोलन पुलिस ने इस मामले में मध्य प्रदेश के इंदौर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से 2 आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि 15 नवम्बर, 2024 को धर्मपुर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 11 नवम्बर, 2024 को उसे एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को टैलीकॉम अधिकारी बताकर पीड़ित के मोबाइल नंबर से अवैध गतिविधियों की बात कही और यह दावा किया कि नंबर उसके आधार कार्ड से खरीदा गया है। कॉलर ने कहा कि उस नंबर पर एफआईआर दर्ज है और आधार कार्ड का दुरुपयोग हो रहा है। इसके बाद कॉल को कथित तौर पर मुंबई पुलिस के अधिकारी संदीप राव को ट्रांसफर किया गया।
संदीप राव ने पीड़ित को डराने के लिए वीडियो कॉल पर एक व्यक्ति को पुलिस अधिकारी के रूप में पेश किया और पीड़ित से बैंक खातों की जानकारी देने का दबाव डाला। आरोपियों ने फर्जी एफआईआर, गिरफ्तारी आदेश और आरबीआई के दस्तावेज दिखाकर मनी लॉन्ड्रिंग और अपराधी नरेश गोयल से कथित संबंध का भय दिखाया। इसके बाद पीड़ित और उनके बेटे ने 50,000 रुपए गूगल पे के माध्यम से और 8 लाख रुपए एनईएफटी के जरिए अपराधियों के खातों में ट्रांसफर कर दिए।
ठगी की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बैंक खातों और मोबाइल डेटा का विश्लेषण किया, जिसके बाद तीन आरोपियों महेश पाटीदार (38), रोहित कररे उर्फ रोहण कररे (33), और श्याम कुमार (38) को इंदौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को सोलन कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि श्याम कुमार और महेश पाटीदार के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस इस रैकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर विश्वास करने से पहले सतर्क रहें और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here