Kullu: शराब की खेप के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने क्षेत्र में की कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 05:18 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने जिया, ब्रौ तथा मनाली क्षेत्र में शराब की 28 पेटियां व अवैध शराब की खेप बरामद की है। इन मामलों में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार भुंतर के समीप जिया में पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी को चैक किया। इस गाड़ी की चैकिंग के दौरान इसमें अंग्रेजी शराब की 25 पेटियां बरामद की। आरोपी इंद्रजीत निवासी जिया के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस थाना ब्रौ की टीम ने जगातखाना में अतुल चौहान निवासी जगातखाना के कब्जे से अंग्रेजी शराब की एक पेटी, देसी शराब की 1 पेटी और बीयर की एक पेटी पकड़ी है। प्रत्येक पेटी में 12 बोतलें पाई गईं। उधर, मनाली में पुलिस ने प्रेम सिंह निवासी गोंपा रोड वार्ड नंबर 7 मनाली के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब पकड़ी। मनाली में ही गश्त के दौरान शानू निवासी रांगड़ी के कब्जे से भी 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News