सुन्दरनगर के कलौहड़ में 2500 की रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 11:17 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम) : राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ब्यूरो मंडी ने सुन्दरनगर में देर रात एक पटवारी को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उसे रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा ने की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी कलौहड़ का पटवारी दलीप सिंह ततिमा के लिए शिकायतकर्ता को आनाकानी कर पैसे की मांग कर रहा था। जब बार-बार पटवार खाने की चक्कर काटने के बाद शिकायतकर्ता को ततिमा नहीं दिया गया तो उसने इस बाबत विजिलेंस को सूचित किया। उसने बताया कि संबंधित पटवारी इसकी एवज में पैसे की मांग कर रहा है तो उसी आधार पर जाल बिछाया गया और देर शाम आरोपी ने शिकायतकर्ता को पैसे लेकर पतवार सर्कल आने को कहा और जैसे ही मांगे गए पैसे लेकर शिकायतकर्ता वहां पहुंचा तो पटवारी को पैसे लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। रात 10 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अब पूछताछ जारी है। आरोपी काफी रसूखदार बताया जा रहा है और उसकी पहले से ही कई शिकायतें थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News