Sirmaur: पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिछाया जाल, चिट्टे के साथ रंगे हाथों दबोचा नशे का सौदागर
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 07:50 PM (IST)
पांवटा साहिब (कपिल): सिरमौर जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब उपमंडल की स्पैशल डिटैक्शन सैल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रम के अनुसार पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन सैल की टीम बातापुल चौक के पास गश्त पर मौजूद थी। उसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साबर अली पुत्र दीन मोहम्मद जोकि गांव भगवानपुर, तहसील पांवटा साहिब का निवासी है, के पास मादक पदार्थ हो सकते हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को काबू में कर लिया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4.79 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मादक पदार्थ को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है। एसपी नेगी ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

