Bilaspur: वन विभाग का बीट ऑफिसर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 09:56 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): बिलासपुर जिला में विजीलैंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग के बीट ऑफिसर समीर मोहम्मद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बीट ऑफिसर पर खैर के पेड़ों की मार्किंग के बदले ठेकेदार से रिश्वत मांगने का आरोप है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर सदर क्षेत्र की चैलेहली बीट में इन दिनों खैर के पेड़ों का कटान चला हुआ है। वहां पर कार्यरत बीट ऑफिसर ने खैर के ठेकेदार से पहले 3 लाख की मांग की थी। बाद में सौदा एक लाख में तय हुआ। इसकी पहली किस्त के तौर पर आरोपी ने ठेकेदार से 50 हजार रुपए गूगल-पे के माध्यम से लिए।

रिश्वत की मांग से परेशान ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजीलैंस विभाग से की। शिकायत मिलते ही विजीलैंस ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत जैसे ही आरोपी ने 50 हजार रुपए की रिश्वत ली, उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। विजीलैंस ने आरोपी बीट ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार रिश्वतखोरी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। उधर, एसपी विजीलैंस मंडी सचिन हीरा ने बताया कि रिश्वतखोर बीओ मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News