Bilaspu: रिश्वत मामले में गिरफ्तार बीट ऑफिसर को मिली जमानत, विभाग ने किया निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 06:14 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): खैर की मार्किंग के बदले 50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार किए गए वन विभाग के बीट ऑफिसर समीर मोहम्मद को अदालत से जमानत मिल गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने आरोपी अधिकारी को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को विजीलैंस की कार्रवाई में बीओ समीर मोहम्मद के गिरफ्तार होने की सूचना मिलते ही वन विभाग ने उसकी निलंबन प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

विभागीय स्तर पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं और केवल न्यायालय के आदेशों का इंतजार किया जा रहा था। पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद आरोपी को अदालत से जमानत मिल गई है। न्यायालय के आदेश प्राप्त होते ही वन विभाग ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। गत मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला था।

रिमांड अवधि पूरी होने के बाद वीरवार को उसे दोबारा न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए। बता दें कि इन दिनों जिले में खैर कटान का सीजन चल रहा है। इसी दौरान जिले के एक ठेकेदार ने सदर क्षेत्र के कुछ लोगों से खैर खरीदे थे। इसकी मार्किंग के लिए बीओ ने कथित तौर पर 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। ठेकेदार ने 50,000 रुपए की पहली किस्त ऑनलाइन आरोपी को दी।

उसके बाद ठेकेदार ने विजीलैंस टीम को पूरे मामले की सूचना दी। सूचना के आधार पर विजीलैंस टीम बिलासपुर ने कार्रवाई करते हुए समीर मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। वन मंडलाधिकारी बिलासपुर राजीव कुमार ने कहा कि आरोपी बीओ को निलंबित कर दिया गया है और मामले में विभागीय जांच जारी है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News