Bilaspur: रिश्वत मामले में गिरफ्तार बीट ऑफिसर पर गिरेगी निलंबन की गाज, वन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 04:37 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): खैर के पेड़ाें की मार्किंग की एवज में ठेकेदार से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए वन विभाग के बीट ऑफिसर समीर मोहम्मद पर शिकंजा कसता जा रहा है। अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड मिलने के बाद अब वन विभाग ने आरोपी को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टेट विजीलैंस टीम ने आरोपी को अदालत में पेश किया था, जहां से अदालत ने उसे वीरवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार इन दिनों जिले में खैर कटान का सीजन चल रहा है। इसी दौरान खैर की मार्किंग के बदले बीट ऑफिसर द्वारा ठेकेदार से 3 लाख रुपए की मांग की गई थी। बाद में मोलभाव के बाद यह सौदा एक लाख रुपए में तय हुआ था। ठेकेदार ने पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए ऑनलाइन माध्यम से आरोपी को ट्रांसफर किए। इसके बाद ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत स्टेट विजीलैंस से की। शिकायत के आधार पर विजीलैंस टीम बिलासपुर व शिमला से आई स्पैशल इन्वैस्टिगेशन यूनिट ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गत सोमवार को गिरफ्तार किया था। डीएफओ बिलासपुर राजीव कुमार ने बताया कि संबंधित बीट ऑफिसर को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News