धर्मशाला के पेंटर मुकेश थापा का कमाल, दुनिया के 75 बैस्ट आर्टिस्ट की फाइनल लिस्ट में बनाई जगह

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 09:29 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): धर्मशाला के रहने वाले पेंटिंग आर्टिस्ट मुकेश थापा ने एक बार फिर से धर्मशाला को देश, प्रदेश और विदेश में अपने आर्ट के जरिए नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। दरअसल इस युवा पेंटर ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की ओर से पूरी दुनिया में बेहतरीन 75 फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। ये प्रतियोगिता संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में रीचेसन 75 इंटरनैशनल आर्ट कॉम्पिटिशन के बैनर तले आयोजित की गई थी, जिसमें दुनिया के सबसे बैस्ट आर्टिस्टों को फाइनल सूची में चयनित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के तमाम देशों के पेटिंग आर्टिस्टों की ओर से हिस्सा लिया गया था और इसमें भारत की ओर से धर्मशाला निवासी इकलौते पेंटिंग आर्टिस्ट मुकेश थापा ने फाइनल सूची में जगह बना ली है। जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कनाडा, अमेरिका, इटली मलेशिया, ग्रीस, जर्मनी समेत कई देशों के कलाकारो ने भाग लिया था और प्रतियोगिता में करीब 75 पेंटिंग आर्टिस्ट फाइनल सूची में चयनित किए गए हैं।

भारत की ओर से फाइनल में टॉप 75 पेंटिंग्स में मुकेश थापा की पेंटिंग को चुना गया है। इस प्रतियोगिता का टॉपिक लैंडस्केप, सीस्केप और आर्किटेक्चर पर आधारित था, जिसमें मुकेश थापा हर लिहाज से इस प्रतियोगिता के जजिस की कसौटी पर खरा उतरे हैं और उन्होंने मुकेश थापा की पेंटिंग को सराहते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय द बैस्ट पेंटर अवार्ड से सम्मानित किया है। मुकेश की मानें तो वर्ष 2022 में मिलने वाला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का उनका ये पहला अवार्ड है। इस अवार्ड को मिलाकर मुकेश थापा ने अब तक अमेरिका से 22 अवार्ड जीते हैं। हालांकि अभी इस प्रतियोगिता का रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित होगा। हिमाचली कलाकार मुकेश थापा ने अपनी कला के बलबूते पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। मुकेश थापा का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंचना ही मेरे लिए और मेरे देश के लिए गर्व की बात है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News