धर्मशाला में दलाईलामा से मिले मनिंदरजीत सिंह बिट्टा, बोले-कनाडा बन चुका है दूसरा पाकिस्तान

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 05:25 PM (IST)

धर्मशाला/गग्गल (ब्यूरो/अनजान): अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि कनाडा दूसरा पाकिस्तान बन चुका है। दूसरा आतंकवाद गैंगस्टर बन चुका है। दुनिया के अंदर दहशत फैलाने का अड्डा बन चुका है। अपराध करो और कनाडा में जाकर शरण ले लो। बिट्टा ने पूछा है कि यह मुल्ख बना रहे हैं या गैंगस्टर का अड्डा या दूसरे धर्मों का अपमान करने का अड्डा। बिट्टा धर्मशाला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। वह पीवी नरसिम्हा राव मैमोरियल फाऊंडेशन की ओर से दलाईलामा को विश्व शांति के लिए सम्मानित करने आए थे। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के परिवार के लोग मौजूद रहे। 

हिंदोस्तान में खालिस्तान की कोई जगह नहीं
कनाडा को स्पष्ट संदेश देते हुए बिट्टा ने कहा कि कितना भी तिरंगे का अपमान कर लो, किसी भी सूरत में भारत में खालिस्तान नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि खालिस्तान कनाडा और लाहौर के अंदर बनाओ। हिंदोस्तान में खालिस्तान की कोई जगह नहीं है। खालिस्तान के खिलाफ सिख समुदाय के लोग क्यों नहीं बोलते हैं। सवाल है कि जब तिरंगे झंडे का अपमान यूके और कनाडा में होता है, भारत माता को गाली दी जाती है, जब मंदिरों पर हमले होते हैं तो सिख भाई क्यों चुप हैं। अगर कोई हिंदु बोले तो उसे नफरत फैलाने वाला कहा जाता है। हिमाचल को देवभूमि कहते हैं। आज मूर्ति पूजा पर सवाल उठ रहे हैं। जो देश को तोड़ने की बात करेंगे, उनके खिलाफ लड़ेंगे। 

दलाईलामा को मिलना चाहिए भारत रत्न
बिट्टा ने कहा कि दलाईलामा शांति के प्रतीक हैं। उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान (जब-जब भाजपा सत्ता में आती है तो आतंकवाद बढ़ता है) को लेकर पूछे सवाल के जवाब में बिट्टा ने कहा कि वास्तव में चन्नी मुख्यमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं। उन्होंने चन्नी पर फौज के जवानों और शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाया। इससे पहले गग्गल में फ्रंट के जिलाध्यक्ष वलविंद्र सिंह सहित काफी संख्या में युवाओं ने बिट्टा को पुष्प गुच्छ भेंट किया और देश भक्ति के नारे लगाए। वहीं महामहिम दलाईलामा से भेंट करके दिल्ली लौटने से पूर्व हवाई अड्डे पर वार्ता में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पोते पीवी राघवेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News