Shimla: बीएड प्रवेश परीक्षा से छूट के साथ ओपन ऑन स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग का शैड्यूल जारी
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 08:34 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने निजी बीएड काॅलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा से छूट के साथ दूसरा ओपन ऑन स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग का शैड्यूल जारी कर दिया है। ऑफलाइन काऊंसलिंग 24 व 25 नवम्बर को एचपीयू के सभागार में होगी। हालांकि इस ऑफलाइन काऊंसलिंग के दौरान एचपी कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए पहले बीएड की प्रवेश परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता मिलेगी, लेकिन इसके बाद जो सीटें खाली रहेंगी, उन पर प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा न देने वाले या आवेदन न करने वाले उम्मीदवारों को भी प्रवेश लेने का मौका मिलेगा।
विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की ओर से जारी काऊंसलिंग शैड्यूल के अनुसार 24 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से पहले बीएड की प्रवेश परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ऑफलाइन काऊंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। इसके बाद 2 बजे से और अगले दिन 25 नवम्बर को बीएड प्रवेश परीक्षा न देने वाले या फिर आवेदन न करने वाले उम्मीदवार काऊंसलिंग में शामिल हो सकेंगे और पात्र उम्मीदवारों को प्रवेश प्रदान किया जाएगा। इस काऊंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा या फिर अकादमिक स्कोर की मैरिट के आधार पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात 26 व 27 नवम्बर को मैनेजमैंट कोटे की सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रवेश लेने के लिए काॅलेज में व्यक्तिगत रूप से जाकर एडमिशन लेनी होगी। 28 व 29 नवम्बर को बीएड काॅलेज मैनेजमैंट सीट कोटे के तहत उस उम्मीदवार को प्रवेश प्रदान कर सकते हैं, जिसने काॅलेज प्री-एडमिशन पोर्टल पर जाकर मैनेजमैंट कोटा सीट आबंटन फीचर से बीएड आवेदन व काऊंसिलंग फॉर्म भरा हो। उम्मीदवारों के दस्तावेजों की वैरीफिकेशन के बाद कालेज स्तर पर मैनेजमैंट सीट कोटे के तहत बीएड की सीटों को भरा जाएगा। बीएड की वर्तमान में 2658 सीटें खाली चल रही हैं।
19 से 23 नवम्बर तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन
बीएड के दूसरे ओपन ऑन स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार 19 से 23 नवम्बर तक विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएड की प्रवेश परीक्षा न देने वाले व आवेदन न करने वाले उम्मीदवारों के लिए पात्रता शर्तें तय कर ली गई हैं। पात्रता शर्तों से संबंधित सूचना एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी गई है।

