नए IPH मंत्री के खिलाफ लगे नारे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 12:26 PM (IST)

भोरंज: मेवा-बमसन-लगवालती पेयजल योजना के अवाहदेवी स्थित टैंक से धर्मपुर क्षेत्र को जोड़ने के प्रयासों के विरोध में भोरंज के जनप्रतिनिधि उग्र हो गए हैं। दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने विश्रामगृह भोरंज से एस.डी.एम. कार्यालय भोरंज तक सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व भोरंज के पानी को भोरंज क्षेत्र से बाहर न ले जाने की बात कही। उन्होंने एस.डी.एम. भोरंज के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि भोरंज क्षेत्र के पानी को भोरंज से बाहर न भेजा जाए क्योंकि भोरंज में पहले ही पेयजल की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पा रही है और गर्मियों के दिनों में पानी की काफी किल्लत हो जाती है। प्रतिनिधियों का कहना है कि वर्तमान आई.पी.एच. मंत्री द्वारा विभाग को आदेश दे रखे हैं कि अवाहदेवी स्थित टैंकों जहां से क्षेत्र को पानी की सप्लाई होती है वहां से पानी उनके इलाके में भी सप्लाई किया जाए, जिस पर आई.पी.एच. विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है जिसका उन्होंने विरोध किया। 


भोरंज ब्लाक पंचायत प्रधान संघ ने भी दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन 
भोरंज ब्लाक पंचायत प्रधान संघ के प्रधानों ने ब्लाक प्रधान मदन कौशल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एस.डी.एम. भोरंज के माध्यम से ज्ञापन भेजा, जिसमें भोरंज विस क्षेत्र की बमसन-लगवालती पेयजल योजना से धर्मपुर क्षेत्र को सप्लाई न दिए जाने की बात कही है जिसकी मुख्य वजह उन्होंने क्षेत्र में पहले ही पेयजल की कमी होने की बात कही है। संघ के प्रधान ने आई.पी.एच. मंत्री द्वारा जबरदस्ती धर्मपुर क्षेत्र में पानी की सप्लाई दिए जाने की बात कही है जिसका उन्होंने पुरजोर विरोध किया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News