महिलाओं को 1500 सम्मान राशि देने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य : नरेश चौहान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 10:04 PM (IST)

शिमला (राक्टा): हिमाचल देश का पहला राज्य है जो महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह सम्मान राशि दे रहा है। पहले चरण में इसकी शुरूआत जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति से की गई थी और अब आगामी चरण में प्रदेश की सभी महिलाओं को यह राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महिला कल्याण की दिशा में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे प्रदेश की 18 से 60 वर्ष की लाखों महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। इस गारंटी पर सरकार का करीब 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

सरकार ने 14 महीने में 5वीं गारंटी की पूरी, बढ़ गई भाजपा नेता की बेचैनी
नरेश चौहान ने कहा कि सरकार ने अपने 14 महीने के कार्यकाल में प्रमुख गारंटियों को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले ओपीएस की गारंटी को पूरा किया। इससे प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों को लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था की गई। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने राजीव गांधी स्टार्टअप योजना 680 करोड़ रुपए की शुरू की है। पहले चरण में इलैक्ट्रिक वाहन खरीदने को शामिल किया गया है। दूसरे चरण में युवाओं को अपनी जमीन पर सोलर प्लांट लगाने की योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि सरकार की बढ़ती लोकप्रियता और चरणबद्ध तरीके से गारंटियां पूरी होते देख भाजपा नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत
नरेश चौहान ने कहा कि सीएम ने अपने बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई प्रावधान किए हैं। किसानों, बागवानों और पशुपालकों को सहायता देने के उचित कदम उठाए गए हैं। सरकार ने दूध का समर्थन मूल्य घोषित किया। जहर मुक्त खेती के लिए प्रयास किए हैं। साथ ही गेहूं और मक्की का समर्थन मूल्य घोषित किया। सभी वर्ग का ध्यान रखते हुए पैरा वर्कर, मनरेगा मजदूर, पंचायती संस्थाओं के प्रतिनिधियों सभी वर्ग के मानदेय में बढ़ौतरी की है।

कोई भी षड्यंत्र सीएम को रोक नहीं सकता
नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में चुनी गई सरकार को एक षड्यंत्र के तहत अस्थिर करने की कोशिश की गई, लेकिन कांग्रेस ऐसे हथकंडों से डरने वाली नहीं है। सीएम की प्राथमिकता जनता के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी षड्यंत्र मुख्यमंत्री को काम करने से नहीं रोक सकता। सरकार पूरे पांच साल चलेगी और जनता से किए गए वायदों को पूरा करते हुए विकास की दिशा में आगे बढ़ेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News