मां नयनादेवी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, फ्लाईओवर को पार कर गई श्रद्धालुओं की भीड़
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 05:43 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में रविवार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ माता जी के दरबार में उमड़ना शुरू हो गई थी। हालांकि माता जी के गेट सुबह 4 बजे दर्शनार्थ खोल दिए गए थे लेकिन दोपहर की आरती के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ फ्लाईओवर को पार करती हुई 3 नंबर सैक्टर तक पहुंच गई। मंदिर के बाहर होमगार्ड के जवानों ने मोर्चा संभाले रखा और होमगार्ड के प्रभारी परमजीत की अगुवाई में श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे जत्थों में रोककर लाइनों में ही दर्शनों के लिए भेजा गया।
मंदिर के अंदर भी सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा इंचार्ज बालक राम ठाकुर के नेतृत्व में भीड़ पर नियंत्रण कायम रखा और श्रद्धालुओं को आराम से लाइनों में माता जी के दर्शन करवाए। मंदिर के मुख्य दरबार और निकासी दरबार के पास श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पानी की छबील भी लगाई गई। श्रद्धालुओं ने आराम से माता जी के दर्शन किए। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंजता रहा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here