Indo-Pak Tension: हिमाचल के इस शक्तिपीठ में बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की संख्या घटी
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:50 PM (IST)

चिंतपूर्णी (सुनील): भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के बाद हिमाचल भी अलर्ट हो गया है। इसके चलते हिमाचल के शक्तिपीठों में पुलिस की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है। चिंतपूर्णी थाना प्रभारी जयराम शर्मा खुद चिंतपूर्णी के साथ लगते सभी क्षेत्रों की पैट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से जो श्रद्धालुओं के वाहन आ रहे हैं, उनकी भी चैकिंग की जा रही है, ताकि कोई संदिग्ध हिमाचल एरिया में न आ जाए।
चिंतपूर्णी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं से अपील की है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ऑप्रेशन सिंदूर के बाद बढ़ी चौकसी के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here