Kullu: सलाहरा मेला में दादा-पौत्र का मिलन देखने उमड़ा जनसैलाब

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 06:33 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : जिला मुख्यालय के साथ लगघाटी के भुट्टी में सलाहरा मेला देवता कतरूसी नारायण और देवता क्षेत्रपाल थान के आगमन से शुरू हुआ। यह मेला बैसाखी पर्व के आगमन पर मनाया जाता है। देवता थान के कारदार सुंदर ने बताया कि वीरवार सुबह देव कार्य के लिए बड़ीधार स्थान से एक आवाज लगाई गई। उसके बाद गांव के लोगों ने अपने घरों से पूजा सामग्री लेकर खेत में पहुंचे और भूमि पूजन करके जौ की फसल को दराटी से काटा और फसल की 5 या 7 डालियां अपने घरों के मुख्य द्वार में लगा दी। इसके बाद लोगों ने अपने घरों में बने भोजन का भोग लगाया तथा मेहमानों को कई प्रकार के व्यंजन परोसे।

इसके बाद धोचक में कतरूसी नारायण मन्दिर के प्रांगण में देवता थान अपने दादा कतरूसी नारायण से मिलन किया। दादा व पौत्र का मिलन देखने के लिए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी और देवता से आशीर्वाद प्राप्त किया। देवता कतरूसी नारायण के कारदार राजेंद्र नेगी ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और देवता घाटी के लोगों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News