Una: चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार के दिन 20 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 04:48 PM (IST)

चिंतपूर्णी (राकेश/सुनील): शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में रविवार को करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां की पावन पिंडी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर न्यास द्वारा धूप से बचने के लिए कुछ जगहों पर टैंट आदि लगाए गए थे परन्तु यह व्यवस्था भी समय और स्थिति के हिसाब से कम दिखाई दी। मंदिर मार्ग, मुख्य बाजार व पुराना बस स्टैंड से लेकर माधो टिल्ला तक व अन्य जगहों के पास टैंट न होने के कारण श्रद्धालुओं को धूप में खड़े रहने पर मजबूर होना पड़ा।

डबल लाइन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मचारी, होमगार्ड के जवानों को काफी पसीना बहाना पड़ा। उधर, बाबा माईदास सदन में भी सुगम दर्शन प्रणाली के तहत पास बनाने के लिए श्रद्धालु को काफी पसीना बहाना पड़ा क्योंकि सुगम दर्शन पास काऊंटर में भी सुबह से ही लाइन लगना शुरू हो गई थी। अत्यधिक भीड़ होने के कारण सड़क पर वाहनों का जाम लगा रहा जिससे स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस संबंध में मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि सभी को अपनी सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के कारण फिर भी मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को सुविधा व्यवस्था देने के लिए प्रयासरत रहता है। किसी कारणवश कोई कमी रही होगी तो समय रहते उसे सुधारा जाएगा। श्रद्धालुओं को सुविधाजनक मां के दर्शन प्राप्त हों इसके लिए मंदिर प्रशासन हमेशा तत्पर रहता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News