Hamirpur: दुकान में घुसा यह अजीब जानवर, देखने वालों की उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 05:17 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): जिला मुख्यालय के नजदीकी नादौन चौक स्थित एक जूतों की दुकान में मंगलवार सुबह जख्मी हालत में एक सांभर घुस गया। सूचना मिलने के उपरांत वाइल्डलाइफ की टीम ने सांभर को रैस्क्यू किया। सांभर को वाइल्डलाइफ रैस्क्यू सैंटर सस्त्र में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब सवा 10 बजे नादौन चौक में जूतों की दुकान में यह सांभर जख्मी हालत में घुसा और इसके चलते दुकानदार ने खुद दुकान से बाहर निकाल उसे भीतर बंद कर दिया और इसकी सूचना विभाग को दी, वहीं दुकान में घुसे सांभर को देखने के लिए लोग इकट्ठा हो गए।

इसके कुछ देर बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसे रैस्क्यू किया। सूत्रों के मुताबिक कुछ आवारा कुत्ते उसके पीछे लगे थे जिससे वह जख्मी हो गया था और शहर की दुकान में आकर घुस गया। मौके पर आई वाइल्डलाइफ रैस्क्यू टीम ने उसे रैस्क्यू कर सस्त्र स्थित रैस्क्यू सैंटर में भेजा, जहां उसे उपचार दिया जा रहा है। डा. नितिन की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने ट्रेंकुलाइजर गन के माध्यम से उसे बेहोश कर रैस्क्यू किया। वन विभाग हमीरपुर बीट के रेंजर अजय चंदेल ने बताया कि यह कुत्तों से बचाव के लिए दुकान में घुस गया होगा । इसके साथ जंगलों में आगजनी की घटनाओं के चलते भी जंगली जानवर शहरों की तरफ रुख करने को मजबूर होते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News