विधानसभा : हिमाचल में 1 साल के भीतर 36 मंदिरों में चढ़ा 1 अरब 59 करोड़ से अधिक का चढ़ावा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 06:52 PM (IST)

शिमला (राक्टा): वर्तमान में प्रदेश सरकार के अधीन 36 मंदिर अधिगृहित हैं। इन मंदिरों में एक वर्ष (1 जनवरी 2023 से लेकर 31 दिसम्बर 2023) तक कुल 1,59,39,48,308 रुपए का चढ़ावा चढ़ा। शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा पूछे सवाल के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मंगलवार को ये जानकारी सदन में दी। लिखित जानकारी के अनुसार इस राशि को संबंधित मंदिर न्यास द्वारा मंदिर के विभिन्न विकास कार्यों, लंगर सुविधा, मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन, न्यास द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों, गौसदनों तथा अन्य संस्थानों के संचालय अन्य धर्मार्थ कार्यों, मेलों के आायोजन, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं देने व सुरक्षा हेतु विभिन्न कार्यों व गतिविधियों पर व्यय किया जाता है। 

सभी मंदिरों की कुल जमापूंजी 3 अरब 23 करोड़ 46 लाख रुपए
लिखित जानकारी के अनुसार संबंधित 36 मंदिरों की कुल जमापूंजी 3,23,46,17,323 (3 अरब 23 करोड़ 46 लाख 17 हजार 323) रुपए है। इनमें श्रीनयनादेवी मंदिर जिला बिलासपुर की जमापूंजी 83,10,45,427 रुपए, शाहतलाई मंदिर समूह मंदिर बाबा बालक नाथ शाहतलाई, द्वितीय मंदिर बाबा बालक नाथ, वट वृक्ष मंदिर शाहतलाई, गुरना झाड़ी मंदिर शाहतलाई और श्री शिव मंदिर बछरेटू की जमा पूंजी 9,19,04,891 रुपए, बिलासपुर मंदिर समूह के श्री हनुमान मंदिर दियारा, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर दियारा और श्री महार्षि वेदव्यास गुफा मंदिर की 38,83,835 रुपए, महार्षि श्री मार्कंडेय मंदिर माकड़ी और श्री शिव मंदिर माकड़ी की 39,54,761 रुपए, लक्ष्मी नारायण मंदिर चम्बा की 1,27,78,223 रुपए, श्री मणिमहेश भरमौर चौरासी मंदिर समूह भरमौर की 1,13,85,444 रुपए, बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध हमीरपुर की 26,71,38,435 रुपए, सेवा भारती शनिदेव मंदिर सरली जिला हमीरपुर की 2,14,14,227 रुपए, ज्वालामुखी मंदिर कांगड़ा, श्री टेढ़ा मंदिर ज्वालाजी और श्री अष्टभुजा माता मंदिर बोहन नजदीक ज्वालामुखी की जमापूंजी 26,37,48,839 रुपए है।

बज्रेश्वरी मंदिर की जमापूंजी 4,83,68,470 रुपए
लिखित जानकारी के अनुसार बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा की जमापूंजी 4,83,68,470 रुपए है। इसी तरह श्री राम गोपाल मंदिर डमटाल की 16,15,24,540 रुपए, श्री बद्री विशाल बाया अटारियां और श्री नगर सिंह मंदिर नगररोटा सूरियां की 16,15,24,540 रुपए, श्री चामुंडा नन्दिकेश्वर मंदिर और मां श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर की 2,77,91,055 रुपए, दुर्वेश्वर महादेव मंदिर और भागसूनाग मंदिर कांगड़ा की जमापूंजी 1,72,76,470 रुपए है।

त्रिलोकीनाथ मंदिर की जमापूंजी 2,53,64,683 रुपए
इसी तरह श्री शिव मंदिर बैजनाथ 2,59,97,547 रुपए, महाकाल मंदिर बैजनाथ 2,01,30,871 रुपए, श्री कालीनाथ कालेश्वर मंदिर रक्कड़ कांगड़ा की 55,81,762 रुपए, भगवान श्री त्रिलोकीनाथ मंदिर उदयपुर की 2,53,64,683 रुपए, श्री हणोगी माता मंदिर की 7,41,37,852 रुपए, श्री नबाही देवी मंदिर सरकाघाट की 1,04,04,192 रुपए, श्री महामृत्युण्जय मंदिर सदर मंडी की 8,43,747 रुपए, श्री नीलकंठ महादेव मंदिर कण्डापतन धर्मपुर जिला मंडी की जमा पूंजी 16,00,521 रुपए है।

भीमाकाली मंदिर समूह की जमापूंजी 8,33,00,554 रुपए
इसके साथ ही श्री भीमाकाली मंदिर समूह की 8,33,00,554 रुपए, श्री संकटमोचन मंदिर शिमला की 59,83,240 रुपए, तारा देवी मंदिर की 3,76,31,452 रुपए, दुर्गा माता मंदिर हाटकोटी की 7,45,47,300 रुपए, श्री महामाया बालासुंदरी जी त्रिलोकपुर सिरमौर की 6,33,70,995 रुपए, ठाकुरद्वारा देईजी पांवटा साहिब की 57,87,708 रुपए, शूलनी माता मंदिर सोलन की 7,56,70,154 रुपए, माता चिंतपूर्णी मंदिर ऊना की 90,87,95,589 रुपए और श्री महाशिव मंदिर शिवबाड़ी अम्बोटा की जमापूंजी 1,23,50,597 रुपए है जबकि श्री सदाशिव महादेव मंदिर ध्यूंसर जिला ऊना से जुड़ा मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News