आपदा राहत के लिए केंद्र से आए 1,800 करोड़ कहां गए : कंगना

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 07:03 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं अभिनेत्री कंगना रणौत ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 1,800 करोड़ रुपए केंद्र से प्रदेश के लिए आपदा राहत में आए थे, वे पैसे कहां गए, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस से अपनी सरकार संभलती नहीं, यह प्रदेश को क्या संभालेंगे। सोमवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में कंगना रनौत ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में कितने अटैक हुए हैं, हमें इन सबकी अनुभूति नहीं होती है, क्योंकि हम सुरक्षित वातावरण में रहते हैं। पूर्व में घोटाले पर घोटाले हुए हैं। कंगना ने कहा कि पी.एम. मोदी नाम मात्र नहीं हैं, बल्कि मोदी सुशासन का चिन्ह हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News