ट्रक सवार 2 व्यक्ति चिट्टे के साथ गिरफ्तार, 1 फरार
punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 04:27 PM (IST)
हरोली (दत्ता): ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर गांव पंडोगा में पुलिस ने ट्रक चालक व एक व्यक्ति को चिट्टे संग पकड़ा है, जबकि तीसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार पंडोगा-बनखंडी क्षेत्र की उतराई के समय पुलिस टीम जब पैट्रोलिंग पर थी तो होशियारपुर की ओर से आए ट्रक को जब रोककर चालक से लाइसैंस दिखाने को कहा, तभी ट्रक में सवार एक व्यक्ति ट्रक से उतरकर भाग गया। शक होने पर पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 40.97 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके साथ ही ट्रक में रखे 18,000 रुपए भी बरामद हुए।
पुलिस टीम ने तत्काल इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। जहां से दिशा-निर्देश पाने के उपरांत पुलिस ने ट्रक चालक सहित अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चिट्टे संग पकड़े गए लोगों की पहचान दिनेश कुमार (38) निवासी गांव चौखना तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर और कृष्ण कुमार (28) निवासी गांव लालड़ी तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों लोगों ने बताया कि उनके साथ ट्रक में आ रहा तीसरा व्यक्ति तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर का था, जोकि भाग गया था। हरोली थाना के प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि पंडोगा में 40.97 ग्राम चिट्टे संग पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।