चार दिन से लापता घेट गांव का युवक बलदेव सिंह उर्फ हैप्पी, ढूंढने में करें मदद

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:38 PM (IST)

हिमाचल डेस्क (राहुल राणा) : जिला कांगड़ा की विधानसभा फतेहपुर के अंतर्गत नगाल पंचायत के गांव घेट (चंदवह ) निवासी बलदेव सिंह उर्फ हैप्पी(32 वर्ष) सुपुत्र स्वर्गीय श्री बलवंत सिंह 3 अक्टूबर की सुबह लुधियाना से मुकेरियां जाने वाली बस में सवार हुआ था, लेकिन इसके बाद से वह लापता है। मानसिक रूप से अस्वस्थ बलदेव के घर पर उसकी विधवा माता बेहद चिंतित हैं। परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को यह युवक कहीं दिखाई दे तो तुरंत संपर्क करें।

मानसिक रूप से परेशान
बलदेव सिंह 3 अक्टूबर सुबह 7 बजे लुधियाणा से मुकेरियां वाली बस में बैठा था मगर अभी तक घर नहीं पहुंचा है । घर में इसकी विधवा माता बहुत परेशान है । यह लड़का मानसिक रूप से थोड़ा परेशान है ।अगर किसी भी व्यक्ति को यह लड़का कहीं भी दिखे तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें ।
मोः 9817856502 /9816928268
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News