Kangra: मनूनी खड्ड के पास मिला 2 दिन से लापता व्यक्ति का शव, माैके से सल्फास की गोलियां बरामद
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:14 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनूनी खड्ड के नजदीक आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने रास्ते पर एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। घटना की सूचना तुरंत कांगड़ा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान 55 वर्षीय स्थानीय निवासी के रूप में हुई है। पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह 2 दिन पहले अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया था और तब से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन आज सुबह उनके मृत पाए जाने की दुखद खबर मिली।
पुलिस को घटनास्थल की जांच के दौरान शव के पास से सल्फास की गोलियां भी मिली हैं। पुलिस ने इन गोलियों को कब्जे में लेकर सील कर दिया है, जिससे प्राथमिक दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनाें के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। मौके से मिले साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार अगली कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।