Kangra: गांव लाहड़ डूहक में देखते ही देखते 8 कमरों का मकान ध्वस्त

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 04:45 PM (IST)

थुरल (जम्वाल): थुरल तहसील के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डूहक के गांव लाहड़ डूहक में एक मकान ढह गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर के समय संसार चंद चौधरी परिवार के सदस्य बाहर काम में व्यस्त थे कि देखते ही देखते पीड़ित व्यक्ति का 8 कमरों का कच्चा मकान ढह गया, जिससे इस हादसे में कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ है, लेकिन मकान के भीतर रखा हुआ सामान दब गया है। घटना की सूचना स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ हल्का पटवारी को दे दी गई है। हल्का पटवारी हरविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली तो शीघ्र मौके पर जाकर आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई जारी कर दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News