Weather Updates: फिर खराब होगा मौसम, 2 दिन रहेगा यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 10:18 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में अब एक बार फिर से मौसम लोगों को परेशान करेगा। इन दिनों धूप खिलने से लोग गर्मी की तपिश का अहसास कर रहे हैं, लेकिन 4 अक्तूबर से एक बार फिर से मौसम के खराब होने की संभावनाएं हैं और 2 दिन यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 4 अक्तूबर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और 5 अक्तूबर को प्रदेश के सभी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने व 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि 30 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक राज्य में मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 4 व 5 अक्तूबर को यैलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.8, शिमला में 24.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। मौसम के साफ होने के बाद राज्य के पर्यटन स्थल भी पर्यटकों से गुलजार हो उठे हैं। मौसम के साफ रहने के बाद अब पर्यटकों ने शिमला सहित कुल्लू, मनाली, रोहतांग, कुफरी, चायल व नालदेहरा आदि की ओर रुख करना आरंभ कर दिया है और यहां की नैसर्गिक सुंदरता का भरपूर आनंद ले रहे हैं, लेकिन आगामी दिनों में फिर से बारिश पर्यटकों के कदम रोक सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News