Himachal: काम से घर लौट रहे युवक की गाड़ी गहरी खाई में गिरी, हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 03:49 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। ग्राम पंचायत कमनाला निवासी एक युवक की दुखद मौत का मामला सामने आया है। बीती रात, मिट्टी के बर्तनों का व्यवसाय करने वाले अनूप (निवासी कमनाला) अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे, तभी सिनेमा हॉल के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर एक गहरे खड्ड में जा गिरी।
यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा रात के अंधेरे में हुआ, जिससे किसी को भी तुरंत इसकी भनक नहीं लगी। हालांकि, गाड़ी के गिरने की तेज आवाज़ सुनकर आस-पास के कुछ स्थानीय युवकों ने इलाके में खोजबीन की कोशिश की, लेकिन खड्ड की गहराई और रात के कारण वे गाड़ी का पता नहीं लगा पाए। जब अनूप निर्धारित समय पर अपने घर नहीं पहुंचे, तो उनके परिवार में चिंता फैल गई। परिजनों ने तत्काल उनकी तलाश शुरू की और नूरपुर पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
तलाश के इसी बीच, परिजनों और पुलिस को किसी ने सूचना दी कि अनूप की कार संभवतः सिनेमा हॉल के पास खाई में गिरी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और परिजन मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू किया गया और जब टीम कार तक पहुँची, तब तक युवक अनूप की दुखद रूप से मौत हो चुकी थी।
नूरपुर थाना प्रभारी एसके धीमान ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया है, और पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर गहन छानबीन शुरू कर दी है।