Kangra: देहरी काॅलेज में PTA के नए निकाय का हाेगा गठन, प्रशासन ने 11 अक्तूबर काे बुलाई बैठक

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 05:29 PM (IST)

देहरी (कांगड़ा): वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) के नए निकाय का गठन अब 11 अक्तूबर को किया जाएगा। इससे पहले 19 सितम्बर को आयोजित बैठक अभिभावकों की आवश्यक संख्या (कोरम) पूरी न होने के कारण स्थगित कर दी गई थी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पीटीए के नए निकाय के गठन के लिए अगली बैठक अब 11 अक्तूबर को सुबह 11 बजे महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है, ताकि संघ के नए निकाय का गठन सफलतापूर्वक किया जा सके और महाविद्यालय के विकास में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

गौरतलब है कि महाविद्यालय प्रशासन ने 19 सितम्बर को दोपहर 2:30 बजे पीटीए का नया निकाय करने के लिए बैठक बुलाई थी, लेकिन अभिभावकों की कम उपस्थिति के चलते कोरम पूरा नहीं हो सका, जिसके कारण चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा था। अब काॅलेज प्रशासन को उम्मीद है कि 11 अक्तूबर को होने वाली बैठक में अभिभावक पूरी रुचि दिखाएंगे और पीटीए का गठन संपन्न हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News