Kangra: 4 अक्तूबर काे लगेगा Power Cut, इन क्षेत्राें में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 03:32 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (कुसुम): हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड उपमंडल नगरोटा सूरियां के तहत आने वाले कई गांवों में 4 अक्तूबर को 8 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता कपिल देव ने बताया कि 11 केवी फीडर नगरोटा सूरियां की जरूरी मुरम्मत और रखरखाव के कार्य के चलते यह शटडाऊन किया जा रहा है। इस दौरान बिजली की लाइनों के आसपास आ रही पेड़ों की टहनियों की कटाई का काम किया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की बाधा से बचा जा सके।

इस कटौती के कारण गांव बासा, बलोड़, सुगनाड़ा और नगरोटा सूरियां सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों को बिजली संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सहायक अभियंता ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि 4 अक्तूबर को मौसम खराब रहता है या किसी अन्य कारण से काम नहीं हो पाता, तो यह कार्य अगले दिन यानी 5 अक्तूबर को किया जाएगा। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग करने और अपने जरूरी काम समय पर निपटाने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News