Kangra: सीवरेज कार्य के लिए 3 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक दो सड़कें रहेंगी बंद
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 03:58 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पालमपुर शहर में सीवरेज नैटवर्क बिछाने के लिए बुटेल चौक से बुड्ढा मल शॉप और न्यूगल कैफे से एसएसबी चौक तक की 2 सड़कें आगामी 3 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। उपमंडल दंडाधिकारी पालमपुर नेत्रा मेती ने बताया कि इन सड़कों पर यातायात के अस्थायी डायवर्जन मार्ग-परिवर्तन का आदेश जारी किया है। यह निर्णय एएफडी प्रोजैक्ट के तहत जल शक्ति मंडल द्वारा सीवरेज नैटवर्क बिछाने के कार्य के कारण लिया गया है। उपमंडल दंडाधिकारी पालमपुर के कार्यालय में 19 सितम्बर को हुई एक बैठक के बाद यह आदेश जारी किया गया। इसमें संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जारी आदेश में संबंधित विभागों को विभिन्न निर्देश दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस पालमपुर को निर्देश दिया गया है कि वह जनता के लिए उपयुक्त मार्ग-परिवर्तन की व्यवस्था करें और आवश्यक एडवाइजरी जारी करें। नगर निगम पालमपुर को यह सुनिश्चित करना होगा कि कार्य शुरू होने से कम से कम 48 घंटे पहले आम लोगों तक विभिन्न माध्यम से इस आदेश का व्यापक प्रचार हो। वहीं जल शक्ति मंडल सभी कार्यस्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय, बैरिकेडिंग और साइनेज सुनिश्चित करेगा। आपातकालीन मार्ग: एम्बुलैंस, फायर टैंडर और आवश्यक सेवाओं के लिए रास्ता हर समय खुला रखा जाएगा। आदेशों के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।