धर्मशाला में मशरूम का उत्पादन कैदियों के लिए बना रोजगार का साधन

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 02:27 PM (IST)

धर्मशाला : जिला कारागार धर्मशाला में मशरूम का उत्पादन कैदियों के लिए अच्छा व्यवसाय साबित हो रहा है। जेल में बंद कैदी मशरूम की खेती कर उसे बाजार में बेचकर अच्छे दाम वसूल कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला कारागार धर्मशाला में कैदियों को हर हाथ काम की मुहिम के तहत मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया था, जिसमें लगभग 30 कैदियों ने भाग लिया था। हालांकि प्रशिक्षण के दौरान कैदियों द्वारा उगाए गए मशरूम अब तैयार हो चुके हैं और उन्हें बाजार से कम कीमत में बेचा जाएगा। जिला कारागार के उप-अधीक्षक विनोद चम्बियाल ने कहा कि जेल प्रशासन का प्रयास है कि हर कैदी को जेल के अंदर आत्मनिर्भर बनाया जा सके।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News