बालद नदी में 7 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 07:52 PM (IST)

मानपुरा (आदित्य): बद्दी के बालद नदी में एक 7 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। 7 वर्षीय बालक छत्तीस सिंह अपने बड़े भाई के साथ नदी के किनारे खेल रहा था। अचानक नदी में पानी आने से बालक नदी की चपेट में आ गया। बच्चे का शव शनिवार दोपहर बाद सनसिटी के समीप नदी के किनारे मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया है। पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार सांय 5 बजे की है। वैस्ट बंगाल के नारीगाज लाइन मलमल जल पाईगुड़्ी निवासी महिला धन कुमारी झाड़माजरी में किसी उद्योग में कार्यरत है। उसके पति ने उसे छोड़ दिया है,  वह यहां पर 2 बच्चों के साथ रहती थी। वह शुक्रवार को दिन के समय अपनी ड्यूटी पर थी। पीछे उसके दोनों बच्चे दसोरा माजरा में अपने किराए के मकान में थे। दोनों बच्चे साथ लगती बालद नदी  के साथ खेल रहे थे। नदी में पानी नहीं था। अचानक पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने से नदी में पानी आ गया और छोटा बेटा छत्तीस सिंह देखते ही देखते पानी की चपेट में आ गया।

उसके भाई ने शोर मचाया लेकिन उसका कहीं पर कोई पता नहीं चला। देर शाम तक उसे नदी के किनारे खोजते रहे  लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बालक की माता धन कुमारी ने बरोटीवाला पुलिस में बच्चे के बहने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को बच्चे की बहने की गांव वालों ने सूचना दी। जिस पर पुलिस ने नदी के साथ-साथ खोजना शुरू कर दिया। करीब 500 मीटर दूर सनसिटी के समीप पुलिस को बच्चे का शव मिला। थाना प्रभारी मेहर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेने के बाद नालागढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बच्चे की पानी में डूबने से ही मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News