Sirmour: सिरमौर के रोनहाट में नदी किनारे नजर आया शिवलिंग, दैवीय चमत्कार

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 07:37 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत रोनहाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप नदी के किनारे हाल ही में एक शिवलिंग दिखाई देने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। यह शिवलिंग स्वयंभू है अथवा किसी प्राकृतिक प्रक्रिया के चलते उभरा है, इसे लेकर फिलहाल कोई ठोस या आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इसकी मौजूदगी ने स्थानीय लोगों का ध्यान जरूर आकर्षित किया है। अब क्षेत्रवासियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर यह शिवलिंग लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार वे लंबे समय से इस स्थान से परिचित हैं और नदी के इस हिस्से में पहले कभी ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिला। इसी वजह से यह घटना लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गई है। कुछ लोग इसे आस्था से जोड़ते हुए दैवीय संकेत मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे प्रकृति की एक अनोखी संरचना या नदी के बहाव से सामने आया पाषाण स्वरूप बता रहे हैं। इस शिवलिंग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि प्रशासन या विशेषज्ञों की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल रोनहाट में नदी किनारे दिखाई दिया यह शिवलिंग लोगों के बीच आस्था और चर्चा का विषय बना हुआ है और इसके रहस्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।

प्रत्यक्षदर्शी रिंकू शर्मा, उत्तर सिंह चौहान, वेद प्रकाश शर्मा और कृष्ण प्रताप सिंह ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि पुरातत्व एवं भू-विज्ञान के विशेषज्ञों को यहां भेजकर वैज्ञानिक अध्ययन करवाया जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि नदी के बीच इस प्रकार की प्राकृतिक संरचना कैसे बनी और इसकी वास्तविक प्राचीनता क्या है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News