हिमाचल में लगा न्याय का दरबार: 24 इंतकाल और 7 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 05:00 PM (IST)
हमीरपुर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत कुठेड़ा में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 16 जनशिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 7 जनशिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शेष 9 शिकायतों को आगामी कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया।
इसके अलावा लोगों की जमीन के इंतकाल के 24 मामलों की प्रक्रिया भी मौके पर ही पूर्ण कर ली गई। इस अवसर पर हमीरपुर के तहसीलदार सुभाष कुमार और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

