Solan: 7 साल पुराने मामले के भगौड़ा आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 04:36 PM (IST)

परवाणू (विकास): पुलिस थाना परवाणू के तहत गठित पीओ सैल की टीम ने एक भगौड़े आरोपी सुखजिंदर सिंह उर्फ मोंटू (47) पुत्र गुरचरण सिंह निवासी रतपुर कालोनी पिंजौर तहसील कालका जिला पंचकूला (हरियाणा) को पिंजौर-कालका क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी के विरुद्ध 2018 में बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज है। दिनांक 13 जून, 2018 को परवाणू निवासी प्रमोद शर्मा ने पुलिस थाना परवाणू में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने साथियों के साथ बोलैरो गाड़ी में सैक्टर-4 से परवाणू की ओर जा रहे थे, तभी कसौली रोड चौक पर कुछ लोगों ने डंडों, तलवारों व पत्थरों से लैस होकर उनका रास्ता रोक लिया और सामूहिक रूप से मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने की धमकियां दीं, जिससे शिकायतकर्त्ता व उसके साथियों को गंभीर चोटें आईं, वहीं उनकी गाड़ी के शीशे तोड़कर भी नुक्सान पहुंचाया गया।

इस मामले में पुलिस थाना परवाणू में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच के दौरान इस घटना में संलिप्त कुल 9 आरोपियों को जांच में शामिल किया गया और नोटिस देकर पाबंद किया गया। बाद में सभी आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। ट्रायल के दौरान आरोपी सुखजिंदर सिंह उर्फ मोंटू को न्यायालय द्वारा बार-बार पेश होने के आदेश दिए गए, लेकिन वह लगातार अनुपस्थित रहा।

इसके चलते माननीय न्यायालय ने 27 सितम्बर, 2025 को उसे भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि भगौड़े आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस थाना परवाणू की टीम लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा। आखिरकार पुलिस ने उसे पिंजौर-कालका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News