Solan: 378 ग्राम चरस के साथ 31 वर्षीय युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 04:23 PM (IST)

परवाणू (विकास): पुलिस थाना परवाणू के तहत मंगलवार को चरस के साथ एक युवक को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि भूपेन्द्र नामक युवक क्षेत्र में चरस बेचने का कार्य करता है और वह क्षेत्र में चरस सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान भूपेन्द्र सिंह (31) निवासी गांव सराची, डाकखाना कल्हानी, तहसील थुनाग, जिला मंडी के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से 378 ग्राम चरस बरामद की है। इस संबंध में पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News