कुल्लू के बाशिंग में सनसनी! ब्यास नदी में अज्ञात शव बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 11:07 AM (IST)
कुल्लू, (स.ह.): जिला मुख्यालय कुल्लू से सटे बाशिंग में वैष्णो मंदिर के पास ब्यास नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा ब्यास नदी में शव देखने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव नदी के बीच में फंसा था। इस पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर सीढ़ियों व रस्सी की मदद से शव को निकाला गया।
सड़क पर रेहड़ी वालों से पूछताछ की गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। एस.पी. मदन लाल ने कहा कि मृतक की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। शव लेने के लिए परिजन नहीं आते हैं तो पुलिस अंतिम संस्कार करवाएगी।

